मॉलदीव में समंदर किनारे चाय बेच लाखों कमा रहे Dolly Chai Wala

हम बात कर रहे हैं नागपुर की सड़कों पर चाय बेचने वाले डॉली चायवाला की. जिनके चाय बनाने के अनोखे स्टाइल के कई बॉलीवुड स्टार्स भी दीवाने हैं.

डॉली की बनाई गई चाय ना सिर्फ स्वाद होती है बल्कि उनका चाय बनाने का तरीका भी काफी यूनिक है और इसने ही सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचना शुरू किया.

वहीं डॉली को इंटरनेट पर असली पहचान तब मिली जब वो बिल गेट्स के साथ चाय पीते हुए नजर आए थे. उस वक्त उनकी तस्वीरें औऱ वीडियोज काफी वायरल हुई थी.

.जिसके बाद फूड व्लॉगर्स ने भी डॉली की दुकान पर आके वीडियोज बनाने शुरू कर दिया और रातोंरात स्टार बन गए.

आज डॉली चायवाला एक दिन में 400 से 500 कप चाय बेच लेते हैं. जिससे हर दिन उनकी 3000 से 3500 रुपए तक की मोटी कमाई हो जाती है.

डॉली की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.

डॉली चायवाला को मालदीव के बीच पर चाय की टपरी लगाते हुए देखा गया है. जिसकी तस्वीरें औऱ वीडियोज खूब चर्चा में हैं.